मुर्गा भात खाकर और ₹500लेकर वोट कीजिएगा तो कौन भागेगा।

राजनीतिक सलाहकार व जन्म स्वराज के संयोजक प्रशांत किशोर लगातार लोगों से संवाद कर रहे हैं।

उन्होंने खगड़िया में लोगों से कहा कि सिर्फ जाति के नाम पर वोट मत दीजिए

इस दौरान पीके ने लोगों को वोट की ताकत का एहसास दिलाया।

जब हम लोग से पूछते हैं कि वोट क्यों देते हैं तो लोग बताते हैं कि हमारी जाति का नेता खड़ा था।

इसलिए वोट दिया मुर्गा भात खाए इसलिए दे दिए।

₹500 लिए इसलिए दिए।

आपके घर में 6 से 8000 रुपए के लिए दूसरे राज्य में नौकरी कर अपना जीवन छाप रहे हैं।

घंटे मेहनत करते हैं कि घर में 6 से लेकर ₹8000 भेजेंगे तो गुजारा चलेगा।

बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट दीजिए।

जनता को संबोधित करते हुए पीके ने कहा कि

वोट की सही अहमियत आपके बच्चों की शिक्षा और रोजगार पर है।

इसीलिए वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के नाम पर दीजिए।